Menu
blogid : 17456 postid : 739582

मोदी युग : मोदी बनाम मोदी

MERA NAJARIYA
MERA NAJARIYA
  • 14 Posts
  • 42 Comments

10273529_1430242990563145_8812991583200404702_n
यूँ तो अभी लोकसभा चुनाव का अंतिम चरण अभी बाकी है पर यह कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि अगली सरकार कांग्रेस मुक्त होगी और अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही होंगे. वैसे तो आजादी के बाद से देश ने कई इलेक्शन देखे है पर ये इलेक्शन कुछ ख़ास है, कुछ नहीं बहुत ख़ास है. इस बार का चुनाव मोदी बनाम मोदी है. क्यूंकि इस देश में दो ही तरह के वोटर है, एक वो जो मोदी को दिल से पसंद करते हैं और एक वो जो मोदी से नफरत करते हैं. और जो ये कहते हैं कि मोदी फैक्टर नहीं है तो वे दूसरी दुनिया में जी रहे हैं.
आज तमाम मीडिया, टीवी चैनल, अखबार, सोशल साइट्स, आमजन आदि पर बस मोदी ही छाए हैं. मोदी कुछ बोलें तो न्यूज़ बन जाती है, कुछ न बोलें तो न्यूज़ बन जाती है. इंटरव्यू दें तो या इंटरव्यू ना दें तो, मोदी किसी धर्म संप्रदाय विशेष की टोपी न पहने तो और जब उसी धर्म संप्रदाय विशेष के देशभक्त सैनिक के पैर छुएं तो, आज मोदी न केवल एक राजनेता हैं बल्कि हॉट ब्रांड भी है. इस चुनाव में कोई भी पार्टी हो चाहे वो कांग्रेस हो, सपा, बसपा आदि चाहे जो भी हो सब मोदी को घेरने में लगे हैं सब की जुबान पर मोदी के खिलाफ जहर है. और भाषा का स्तर भी इतना गिरा हुआ कि कोई मोदी को कातिल, वहशी, दरिंदा, गधा न जाने कितने ही शब्दों से सम्बोधित किया है. और एक मोदी हैं जिन्होंने अपने भाषा की मर्यादा को गिरने नहीं दिया. जब भी बात करते हैं आप के सम्बोधन से. बीजेपी के अलावा चाहे कोई भी पार्टी हो सब पार्टियां मुस्लिमों को रिझाने में लगी रहती हैं पर एक मोदी जी हैं जब भी कोई इंटरव्यू या भाषण देते हैं तो सम्बोधन १२५ करोड़ लोगों को करते हैं न कि किसी संप्रदाय विशेष को और विपक्षी पार्टियां कहती हैं कि भाजपा एक सांप्रदायिक पार्टी है.

खैर जल्द ही चुनाव परिणाम भी आने वाले हैं और यह भी साफ़ हो जाएगा कि आने वाली सरकार किसकी होगी. पर एक बात तो है आज देश के युवाओं को अगर किसी राजनेता से उम्मीद है तो वो हैं मोदी. और जनता का ये जूनून मोदी जी कि रैली में साफ़ देखा जा सकता हैं.और में उम्मीद करता हूँ कि आने वाली सरकार मोदी जी की ही होगी और ये देश की एक नयी शुरुआत होगी एक नया भारत बनाने की, एक सपनो का भारत. (विशाल पंडित)

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh